आगरा। नटराजंलि थिएटर्स द्वारा आयोजित ताज रंगोत्सव के 5वें दिन देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे कलाकारों का श्री सोमनाथ धाम शाहगंज पर स्वागत हुआ। वँहा से भव्य शोभायात्रा आरम्भ हुई शुभारम्भ पीर योगी जहाज नाथ, योगी रुद्र नाथ ने पूजा अर्चना कर किया। यात्रा संयोजक हेमन्त भोजवानी के संयोजन में निकाली गई जगह जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
पूरे मार्ग में राष्ट्रीय कलाकार अपनी परंपरागत वेश भूषा पहन पूरे मार्ग में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे जिससे पूरे मार्ग पर लोगों का ध्यान बैंड बाजे पर बजती भक्ति की धुनों पर थिरकते कलाकारों को आत्म विभोर हो कर स्थान स्थान पुष्प वर्षा कर रहे थे। सबसे पीछे दो बच्चियां घोड़े पर सवार थी।
महोत्सव संयोजक अलका सिंह, समन्वयक बंटी ग्रोवर, आनंद टाइटलर , ममता धवन एवं दर्शाना बहन के ब्रह्म कुमारी की बहने जुलूस में कदम ताल करती हुई शोभा को बड़ा रही थी।
सोमनाथ धाम पर कलाकारों और नटरंजली के सहयोगियों का शाल, दुपट्टा माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद मंदिर की और से सभी को जलपान कराया गया। रंग जुलूस का जगह जगह स्वागत हुआ।
रंग जुलूस प्रारंभ होने से पूर्व सोमनाथ धाम पर जादूगर एस कुमार ने जादू के अद्भुत कारनामे दिखा कर सभी तालियां बजानी के लिए विवश कर दिया। ग्वालियर से पधारी वैष्नवीं एवं बंगाल से कलाकार ने भी अपनी प्रस्तुति दी। यात्रा का समापन शाहगंज गुरुद्वारे पर हुआ जहां प्रधान बॉबी आनंद ने सभी को सरोपा भेंट किया। इससे पूर्व सभी ने गुरुद्वारा माथा टेका और कलाकारों के लिए अरदास की गई एवं हुकुमनामा भी लिया गया।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9
Comments are closed.