Agra. ताजमहल को मोहब्बत की निशानी कहा जाता है। हर प्रेमी जोड़े की ख्वाहिश होती है कि वह ताजमहल में ही पर आकर अपने प्यार्वक इजहार करके अपनी मोहब्बत को मुकुम्मल करे। वेलेंटाइन डे पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वेलेंटाइन डे पर मोहब्बत का अजीम शाहकार ताजमहल इजहार-ए-इश्क का गवाह बना। बुधवार को वेलेंटाइन डे था तो पर्यटकों के साथ साथ प्रेमी जोड़ों की भीड़ भी ताजमहल में उमड़ पड़ी। ताज के दीदार के साथ ही देश-विदेश के हजारों पर्यटकों ने अपने वेलेंटाइन को खास बनाया तो वहीं प्रेमी युगलों ने अपने अपने अंदाज में साथी से इश्क का इजहार किया। कपल्स के इजहारे इश्क चारों ओर दिखाई दे रहा था। इन खूबसूरत पलों को हमने अपने कैमरे में भी कैद किया।
मोहब्बत का इजहार करने के लिए वैसे तो खास जगह नहीं होती है, लेकिन हर किसी की ख्वाहिश होती है कि जब वो अपने दिल की बात अपने पार्टनर बताए तो वे पल यादगार बन जाएं। यही वजह है कि वेलेंटाइल डे पर ताजमहल में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है। वेलेंटाइन डे पर प्यार करने के लिए वालों के लिए किसी पर्व से कम नहीं होता। हर प्रेमी युगल इस दिन को यादगार बनाना चाहता है। इसी हसरत के साथ देश-विदेश से प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार करने मोहब्बत की इमारत ताजमहल पहुंचे।
ताजमहल पहुँचे ऐसे ही कुछ पर्यटकों से वार्ता हुई। उनका कहना था कि पार्टनर ने इजहारे इश्क करके अपनी मोहब्बत को मुकुमल किया है। हम लोग एक दूसरे को चाहते थे लेकिन ताज के साये में वेलेंटाइन पर साथी ने प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव रखा तो यह पल यादगार लम्हा बन गया।
विदेशी पर्यटक भी वेलेंटाइन के रंग में रंगे नजर आए। अपने साथी के साथ ताजमहल निहारने आये इस विदेशी युगल ने अनोखे अंदाज में प्यार का इजहार किया और पार्टनर ने गले लगाकर उसे स्वीकृति भी दी। इस विदेशी युगल का कहना था कि हम लोग अच्छे दोस्त थे लेकिन आज से लव पार्टनर कहलायेंगे लेकिन वे जल्द ही शादी भी करेंगे।