एत्मादपुर (आगरा)। विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत नयावास में प्रधान रेखा शर्मा की शिकायत पर जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने जांच कराई थी। जाँच में मनरेगा के कार्यों को ठेकेदारी और ग्राम पंचायत गुढ़ा मजदूरों के जॉब कार्ड फर्जी निर्गत करने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक पर डीएम का चाबुक चला है। जिसमें पंचायत सचिव पवित्र शर्मा निलंबित और रोजगार सेवक सुमित गौरव की सेवा समाप्त की गई है।
ग्राम पंचायत नयावास की प्रधान रेखा शर्मा ने 28 जून 2023 को डीएम को पत्र दिया था। उन्होंने शिकायत में कहा कि ग्राम पंचायत सचिव पवित्र शर्मा, तकनीकी सहायक बीएन कुलश्रेष्ठ, पंचायत रोजगार सेवक सुमित गौरव ने मनरेगा के कार्यों में ठेकेदारी से कार्य कराकर व अन्य ग्राम पंचायत गुढ़ा के मजदूरों के जॉब कार्ड में फर्जीवाडा किया है। जांच में 21 मजदूरों ने ग्राम पंचायत गुढ़ा के जॉब कार्ड पर कार्य किया है। जिसमें चकरोड, मेडबंदी कार्य ठीक नहीं हुए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय में रसोईया बबली शर्मा कार्य कर रही है। पति उमेश कुमार के नाम से जॉब कार्ड बना हुआ है। मजदूर संतोष कुमार के नाम पर जॉब कार्ड बना है, जबकि उनके स्थान पर दूसरे युवक ने कार्य किया। इसके साथ ही मजदूर लक्ष्मण कुमार ने मनरेगा में कोई कार्य नहीं किया है। इसके बावजूद भी उनके नाम से पैसों की निकासी की गई है। इत्यादि बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।