Home » नवागत एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने संभाला चार्ज, पत्रकार से रूबरू हो गिनाई प्राथमिकताएं

नवागत एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव ने संभाला चार्ज, पत्रकार से रूबरू हो गिनाई प्राथमिकताएं

by pawan sharma

Agra. आगरा विकास प्राधिकरण की नवागत उपाध्यक्ष अनीता यादव ने आज चार्ज संभाला लिया। एडीए उपाध्यक्ष का चार्ज संभालते ही वह पत्रकारों से भी रूबरू हुई। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाईं। सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर लाभार्थियों को लाभ दिलाने के साथ साथ अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की बात कही।

आपकों बताते चले कि नवागत एडीए उपाध्यक्ष अनीता यादव 2017 बैच की तेज तर्रार आईएएस अधिकारी है। एडीए उपाध्यक्ष का पद संभालते ही उन्होंने अपनी कार्यशैली से अधीनस्थों को अवगत भी कर दिया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कार्यालय में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नही होगा।

पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि ताज नगरी को सुंदर और स्वच्छ व उसके सौंदर्य करण की योजनाएं तैयार की जाएगी। इतना ही नहीं जो शहर में अवैध निर्माण चल रहे हैं या बिना मानचित्र स्वीकृत कर बिल्डिंग बनी है उन्हें ढहाने का काम किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment