Agra. थाना सदर पुलिस और एसटीएफ यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस और एसटीएफ यूनिट ने मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी जमानतदार बनने वाले गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
आपको बताते चलें कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए अपराधियों के फर्जी जमानती बनकर उनकी जमानत दिया करते थे। यह लोग पैसे लेकर उनके फर्जी जमानतदारी बनते थे। इनके सहयोग से अपराधी आसानी से छूटकर जमानत पर बाहर आ जाते थे और फिर पुलिस के हत्या नहीं चढ़ पाते थे क्योंकि फर्जी जमानत दिए जाने से ना तो जमानत देने वाला मिलता था और न ही वो अपराधी। इसे लेकर आगरा पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया था। पुलिस ने ऐसे फर्जी जमानतियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी थी।
पिछले दिनों सदर थाना पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर ऐसे सात लोगों को गिरफ्तार किया था जो अपराधियों की फर्जी जमानत दिया करते थे। यह सभी लोग फर्जी एफिडेविट, आधार कार्ड और अन्य जरूरी फर्जी डॉक्यूमेंट दिया करते थे। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर इनको जेल भेज दिया था लेकिन इस गिरोह के बाकी सदस्यों की धर पकड़ की जा रही थी। बुधवार को इस गिरोह के एक ओर सदस्य को थाना सदर बाजार पुलिस टीम एवं एसटीएफ यूनिट ने गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।