Agra. रास्ते में लघुशंका करने के दौरान युवती पर छींटे आ गई। जिस पर युवती द्वारा बच्चे को डांटना युवती और उसके परिजनों को भारी पड़ गया। बच्चे के परिजनों ने घर में घुसकर युवती और उसके परिवार की जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया है।
पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव बगदा से जुड़ा हुआ है। पीड़िता लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह दूध लेने जा रही थी। रास्ते में आरोपी अमित की बहन का बेटा लघु शंका कर रहा था। रास्ते से गुजरने के दौरान पेशाब के छींटे उसकी साड़ी पर आ गई। इस पर उसने बच्चे को डांट दिया और घर आ गई। उसके पीछे आरोपी अमित भी घर आ गया। वह उसे घर से बाहर ले आया और फिर पिटाई लगा दी। मामी पूजा बचाने आई तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। बाद में अमित के पिता राम प्रकाश, बहन और मां भी घर में घुसकर मारपीट करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार को नामजद किया गया है। गाली गलौज, जान से मारने की धमकी का केस दर्ज किया गया है। आगामी कार्यवाही की जा रही है।