Home » विस चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर तीन राज्यों की प्रशासनिक-पुलिस विभाग की हुई संयुक्त बैठक

विस चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर तीन राज्यों की प्रशासनिक-पुलिस विभाग की हुई संयुक्त बैठक

by pawan sharma

Agra. मध्यप्रदेश व राजस्थान में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर तीनों राज्यों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बॉर्डर मीटिंग सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह और जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने की।

बैठक में राजस्थान राज्य के जनपद भरतपुर व धौलपुर की सीमाओं पर बैरियर की स्थापना, पुलिस पेट्रोलिंग, जनपद की सीमा से लगे पोलिंग स्टेशन, आबकारी विभाग द्वारा संचालित मदिरा की दुकानों का विवरण, फरार, इनामी, जिलाबदर तथा वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सकुशल व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने हेतु जनपद आगरा प्रशासन की तरफ से से पूर्ण समन्वय, सहयोग का आश्वासन दिया तथा प्राप्त बिंदुओं पर उपस्थित अधिकारगणों को सक्रिय सहयोग व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जिला बदर, वारंटी, इनामी, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वारंट उपलब्ध कराने, अवैध शराब की तस्करी रोकने में पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग करने, बैरियर तथा नाके स्थापित कर तलाशी व जांच की दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करने, आबकारी विभाग व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा शराब तथा नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में भरतपुर, धौलपुर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस आयुक्त केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश पांडे, अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment