Home agra गौचारण की शोभायात्रा में दिखी द्वापरकालीन झलक, श्री कृष्ण लीला शताब्दी समारोह में हुआ गोपूजन

गौचारण की शोभायात्रा में दिखी द्वापरकालीन झलक, श्री कृष्ण लीला शताब्दी समारोह में हुआ गोपूजन

by admin

• डीएफओ आरुषि मिश्रा बोलीं समिति कर रही प्रकृति और संस्कृति का संरक्षण
• श्रीकृष्ण− बलदेव की गौचारण शोभायात्रा ने किया नगर का भ्रमण, उमड़े श्रद्धालु

आगरा। श्रीकृष्ण लीला महोत्सव समिति 100 वर्ष की परंपरा और संस्कृति के साथ ही प्रकृति का संरक्षण भी कर रही है। गौपूजन और शोभायात्रा के माध्यम से गौ संरक्षण का समाज को संदेश दिया जाना एक अनूठी पहल है। यह कहना था मुख्य अतिथि डीएफओ आरुषि मिश्रा का।

श्रीकृष्ण लीला महोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण लीला शताब्दी समारोह के अन्तर्गत गोपाष्टमी पूजन एवं गौचारण लीला शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएफओ आरुषि मिश्रा के साथ नीरू रोहतगी, सुजाता अग्रवाल और रेनू गोयल ने गौपूजन किया। श्रीकृष्ण और बलदाउ जी के स्वरूपों की आरती उतारी गयी।

बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा गौशाला प्रांगण, बल्केश्वर रोड से वाटरवर्क्स चौराहा, जीवनी मंडी, भैरों बाजार, बेलनगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, दरेसी, रावत पाड़ा, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, कसेरट बाजा, सेव का बाजार, फुलट्टी, घटिया, सिटी स्टेशन मार्ग, धूलियागंग, पथवारी, बेलनगंगज तिकोनिया होते हुए वापस गौशाला पहुंची।

इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, विजय रोहतगी, अशोक गोयल, पीके मोदी, शेखर गोयल, बृजेश अग्रवाल, कृष्ण कन्हैया अग्रवाल, गिर्राज बंसल, प्रभात रोहतगी, विष्णु अग्रवाल, एसपी सिंह, राजीव अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, कौशल किशोर सिंघल, विनोद भट्टेवाले, अनुज सिंघल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: