Home » तड़के सुबह भर-भराकर गिरा घर की छत का लेंटर, बच्चे दबे, मची चीखपुकार

तड़के सुबह भर-भराकर गिरा घर की छत का लेंटर, बच्चे दबे, मची चीखपुकार

by pawan sharma

Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित ताजनगरी फेज 1 में उस समय अफरा तफरी मच गई जब तड़के सुबह एक घर का लेंटर भर भराकर नीचे गिर पड़ा। छ्त का लेंटर गिरने से घर में सो रहे भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घायलों को तुरंत पास के ही अस्पताल ले गए। चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और फिर घर भेज दिया। गनीमत रही की इस हादसे में कई जनहानि नहीं हुई।

पूरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित ताजनगरी फेज 1 का है। बसई चौकी से शिल्पग्राम वाले रोड पर ही सीमा जादौन किराये पर रहती है। आज अचानक से सुबह तड़के छत का लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। उस दौरान सीमा जादौन और उनके बच्चे अभिषेक सिंह व वैष्णवी सिंह सो रहे थे। अचानक भरभराकर ऊपर से लेंटर गिरने से अभिषेक सिंह व वैष्णवी घायल हो गए। चीखपुकार मचने लगी। तेज आवाज सुनकर आसपास से लोग एकत्रित हुए। छत के लेंटर में दबे अभिषेक सिंह व वैष्णवी को बाहर निकाला गया। घायल अवस्था में उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया और चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार किया।

पीड़ित सीमा जादौन ने बताया कि मकान मालिक ने छत पर फॉल सीलिंग करा रखी है जिससें छत का लेंटर कितना जर्जर है यह पता नहीं लग सका। छत का लेंटर अधिक जर्जर हो जाने से लेंटर गिर गया है। इस घटना में बेटी और बेटे के चोट आई हैं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल घटना की जानकारी मकान मालिक को भी दे दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment