Home » आईएमए ने कॉसमॉस मॉल पर धूमधाम से मनाया गणतन्त्र दिवस

आईएमए ने कॉसमॉस मॉल पर धूमधाम से मनाया गणतन्त्र दिवस

by pawan sharma

आगरा। भारत का अभिमान हाथों में तिरंगा झंडा और मुख पर वंदे मातरम व भारत माता के जयकारे। किसी के माथे पर तो किसी के गालों पर सजा तिरंगा। भारत की संस्कृति, सभ्यता, अनेकता में एकता और स्वाभिमान को अभिव्यक्त करते गीत हर किसी के मन में देशभक्ति की लहर को संरचण कर रहे थे। कुछ ऐसा ही ओजपूर्ण नजारा था आज कॉसमॉस मॉल में जहां अशोक ग्रुप ऑफ कम्पनी, आगरा ऑब्सट्रेटिकल एंड गाइनेकोलॉजीकल सोसायटी व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण व सामूहिक देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अशोक ग्रुप की एमडी डॉ. रंजना बंसल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अशोक कॉसमॉस मॉल में प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संचालित हो रही मन के जीते जीत मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए दिव्यांग लोगों को साहस और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल व विशिष्ट अतिथि डॉ. संध्या अग्रवाल ने झंडारोहण कर लोगों को अपने बच्चों के मन में देशप्रेम की भावना को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉक्टर्स की छह टीमों द्वारा सामूहिक देशभक्ति गीत प्रतियोगिता ने हर तरफ देश भक्ति के सतरंगी रंग बिखेर दिए। जिसकी निर्णायक थीं प्रेरणा तलेगांवकर। सभी टीमों के प्रतिभागी डॉक्टरों व अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से एओजीएस की अध्यक्ष डॉ. सविता त्यागी, आईएमए के सचिव डॉ. पंकज नगायच, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. आरती मनोज, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. विकास मित्तल, डॉ. रिचा सिंह, डॉ. पियूष जैन, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. पवन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment