Home » आरए मूवीज ने बनायी शहर के गौरव डॉ. पार्थ सारथी के जीवन पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म, शहर के गणमान्यों ने सराहा सामाजिक योगदान

आरए मूवीज ने बनायी शहर के गौरव डॉ. पार्थ सारथी के जीवन पर डॉक्यूमेंटरी फिल्म, शहर के गणमान्यों ने सराहा सामाजिक योगदान

by pawan sharma

आगरा। शहर के जाने माने होम्योपैथी डॉक्टर पार्थ सारथी ने महज 28 वर्ष की उम्र में पांच वर्षों (1993-98) में सबसे अधिक मरीजों का (62481) इलाज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि शहर का नाम भी रोशन किया। समाज में उनके इस अनुकरणीय योगदान को संजोकर डाक्यूमैन्ट्री फिल्म के रूप में जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है आरए मूवीज ने। आज सेल्फी रेस्टोरेन्ट में आयोजित फिल्म के प्रीमियर शो का शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग व प्रमोद वर्मा ने स्विच ऑन कर किया। 45 मिनट की फिल्म न सिर्फ दर्शकों को बांधे रखने में बल्कि जीवन में कुछ कर गुजरने का संदेश देने में भी सफल रही। इस अवसर पर आमंत्रण पत्र विमोचन कर दर्शकों को फिल्म देखने के लिए भी आमंत्रित किया गया।

विशिष्ठ अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने कहा कि डॉ. सारथी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है, जो विपरीत परिस्थितियों और साधनों के अभाव में भी कुछ कर गुजरने का हौंसला और आत्मविश्वास प्रदान करती है। फिल्म निर्माता रंजीत सामा व विजय सामा ने डॉ. सारथी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फिल्म को लेखन व निर्देशन राष्ट्रपति पदक विजेता हेमन्त वर्मा, गीतकार संजय दुबे, संगीतकार पं. दिलीप ताहिर ने फिल्म में सजीवता का रंग भरने का बेहतर प्रयास किया है।

डॉ. पार्थ सारथी ने फिल्म को अपने जीवन के खट्टे मीठे संस्करणों का गुलदस्ता बताते हुए कहा कि 55 वर्ष की उम्र में अब तक वह 18 लाख मरीज देख चुके हैं। रिकार्ड अनजाने में बना। वह तो जयपुर हाउस स्थित चैरिटेबिल होम्योपैथी डिस्पेंसरी में अपनी सेवाएं देकर सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं।

इस अवसर पर समाज के गणमान्यों ने भी विचार व्यक्त कर डॉ. पार्थ सारथी का पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया। लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी उनका नाम दर्ज है। संचालन सुनील जैन ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. ज्ञानप्रकाश, अनिरुद्ध भदौरिया, राजेन्द्र पाल बघेल, अमित पटेल, राहुल जैन, टीएन चौहान, मनोज बघेल, शशांक भदौरिया, प्रदीप सरीन, केशव दत्त शर्मा, पार्षद रेनू गुप्ता, जय कुमार गुप्ता, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment