Home » यहाँ किसानों को मुफ्त में मिला चारा और उर्वरक

यहाँ किसानों को मुफ्त में मिला चारा और उर्वरक

by pawan sharma

आगरा। केंद्र सरकार की योजना द्वारा किसानों को आज एत्मादपुर ब्लॉक में मुफ्त में ज्वार का बीज तथा खाद उर्वरक का वितरण किया गया। जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख के भाई ब्लाक प्रमुख खंदौली जगबीर सिंह तोमर ने की।

दरअसल राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत चारा विकास कार्यक्रम का आयोजन एत्मादपुर ब्लाक पर किया गया जिसके अंतर्गत ब्लॉक के कई किसानों को ज्वार और चारा के बीज तथा खाद उर्वरक का वितरण किया गया। किसानों को उक्त वितरण सरकार की योजना के अंतर्गत पूर्णता मुफ्त किया गया। इस योजना का लाभ न सिर्फ किसानों को मिला जबकि पशुपालकों को भी मिला। इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सालय एत्मादपुर का भी सहयोग रहा। योजना में लाभान्वित हुए किसानों और पशुपालकों की खुशी देखते ही बन रही थी कुछ किसानों का तो यहां तक कहना था कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है और ऐसा कदम आज तक किसी सरकार ने नहीं लिया है।
वहीं भाजपा नेता जगबीर सिंह तोमर ने बताया कि सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है उसी का नतीजा है कि आज ब्लॉक एत्मादपुर में राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम के तहत चारा वितरण योजना का आयोजन किया गया जिस से सैकड़ों किसान हुए हैं और सरकार हर क्षेत्र में हर संभव विकास करने का प्रयास कर रही है।

एत्मादपुर से दीपक बघेल के साथ पवन शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Comment