
आगरा। नववर्ष पर महाराष्ट्र के भीमा कोरे गांव में अंबेडकर अनुयाईयो द्वारा शौर्य दिवस पर निकाले गए जुलूस के दौरान उपद्रवियों द्वारा पत्थराव किए जाने को लेकर युवा भीम सैनिक आगरा द्वारा प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया गया, जिसमें युवा भीम सैनिक के पदाधिकारियों ने RSS और शिव सेना पर पथराव करने का आरोप लगाया है और ऐसे लोगो को चिन्हित कर रासुका लगाने की माँग की है।
युवा भीम सैनिक के पदाधिकारियों का कहना था कि महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में बीते कई वर्षों से परंपरागत सॉरी जुलूस निकाला जाता है। इस दौरान वहां असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव कर दिया और वाहनों में आग लगा दी इस उपद्रव में दो महिलाओं की मौत हो गई लेकिन सरकार नहीं जागी महाराष्ट्र सरकार गोवंश पर अत्याचार होने पर कार्यवाही करती है जबकि देश के प्रधानमंत्री ट्वीट करने में माहिर हैं लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसी तरह की कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया गया, जिसको लेकर दलित समाज में भारी आक्रोश है।
Be the first to comment