Home » कोरोना से बाद बदले माहौल में सुरक्षा के साथ काम करने के प्रति श्रमिक-मजदूरों को बनाया गया जागरूक

कोरोना से बाद बदले माहौल में सुरक्षा के साथ काम करने के प्रति श्रमिक-मजदूरों को बनाया गया जागरूक

by admin
Workers-workers were made aware to work with security in a changed environment after Corona

Agra. कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की दिनचर्या बदली है तो कार्यस्थल पर कार्यप्रणाली को भी पूरी तरह से बदल दिया है। कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा श्रमिक और मजदूरों पर देखने को मिल रहा है। कोविड-19 के तहत नई कार्य व्यवस्था को लागू किया गया। ऐसे में श्रमिक और मजदूर वर्ग को नई कार्य व्यवस्था से रूबरू कराने के लिए ग्लोबल यूनियन फेडरेशन के संयुक्त सहयोग से उ. प्र. ग्रामीण मजदूर संगठन द्वारा कोविड-19, “नयी कार्य व्यवस्थाओं में मजदूर अधिकारों की सुरक्षा” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धनौली स्थित श्रमिक विद्यालय में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में निर्माण क्षेत्र के सैकडों श्रमिक म​हिला व पुरूषों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आगरा जिला अस्पताल के सी.एम.एस. डा. सतीश वर्मा पहुँचे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ने श्रमिकों को कोविड—19 के नियमों की जानकारी दी और उनके पालन करने की अपील की। दो गज की दूरी और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना ही कोविड-19 से एकमात्र उपाय है, इस उपाय को अपनी जीवनशैली में जितना धारण करेंगे उतना ही दूर कोविड-19 अपने आप से रख सकेगे। उन्होंने कहा कि कोविड 19 का पालन करने की सबसे अच्छी व्यवस्था इस स्कूल व कार्यक्रम में देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन और उनकी ट्रेड यूनियन द्वारा श्रमिक हितों और कोविड-19 के प्रति मजदूरों को जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्य सराहनीय है। उन्होंने मजदूरों से कोरोना के लक्षण दिखाई देने या फिर कोई कोरोना से संक्रमित संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसकी कोरोना जाँच कराने की अपील की और बताया कि आगरा जिला अस्पताल में 1 रू पर्चे में इलाज किया जाता हैं जिसका सभी लाभ ले सकते है।

कार्यक्रम में इंटक के भगवान सिंह सोलंकी ने कहा कि सभी मजदूर बहन—भाइयों के लिए यह ऐतिहा​सिक कार्यक्रम है और हमे कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी बनाते हुए मास्क लगाये और कोविड—19 के नियमों का पालन करें। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बी.एस.राणा ने कहा कि आगरा में ही नही बल्कि ट्रेड यूनियनों द्वारा उ.प्र. मे ये पहला श्रमिकों के लिए कोविड—19 जागरूकता कार्यक्रम अभियान है।

कार्यक्रम मे श्रम विभाग की श्रम प्रवर्तन अधिकारी सु​प्रिया द्विवेदी ने कोविड 19 के कारण कार्यस्थल पर किस तरह कार्य करना है, इसकी जानकारी दी और कहा कि कार्यस्थल पर हमेशा मास्क लगाकर काम करें और 2 गज दूरी बनाए रखें इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक योजनाओं की जानकारी देते हुए श्रमिकों को बी.ओ.सी.डब्लू बोर्ड में पंजीयन करा कर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस कार्यक्रम के दौरान शोभा जैन ने श्रमिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया। उनका कहना था कि महिला सत्र में सशक्त बनेगी तो उनका परिवार भी सशक्त होगा। उन्होंने विशेष तौर पर महिलाओं को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया जिससे उनके बच्चे शिक्षा पाकर अपना भविष्य बना सकें

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने श्रमिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि हमें कार्यस्थल पर सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा। कार्य स्थल पर अगर स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था नहीं है उसके लिए आवाज उठानी होगी और मालिक से कार्यस्थल पर मास्क, सैनिटाइजर व स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए कहना होगा तभी हम इस बीमारी से बच सकेंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख पाएंगे।

Related Articles