Home » अतिथि देवो भवः की परंपरा यूं ही निभाता रहेगा फेयरफील्ड बाय मैरिएट

अतिथि देवो भवः की परंपरा यूं ही निभाता रहेगा फेयरफील्ड बाय मैरिएट

by pawan sharma
  • संजय प्लेस स्थित होटल का मनाया गया प्रथम स्थापना दिवस समारोह

आगरा। शहर के हृदय स्थल यानि संजय प्लेस में बना फेयरफील्ड बाय मैरिएट होटल ने अतिथि देवो भवः की परंपरा को निभाते हुए अपना एक वर्ष पूरा कर लिया। इस अवसर पर शनिवार को होटल में केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया। अशाेक ग्रुप की एमडी डॉ रंजना बंसल, जनरल मैनेजन राकेश बरोट, डायरेक्टर आफ सेल्स मोहित अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और एक वर्ष की सफलता में सहयोग की लिए आभार व्यक्त किया।

डॉ रंजना बंसल ने बताया कि शहर के मध्य सितारा होटल कमी थी। एक ऐसा स्थान जो शहर की परंपराओं का भी अनुभव दे और प्रेम की इमारत ताजमहल का दृश्य भी दिखाए। इस ध्येय को साकार करते हुए फेयरफील्ड बाय मैरिएट होटल की स्थापना की गयी थी। शहर में आने वाले अतिथियों के लिए होटल में 98 कमरे हैं, जिनमें से 38 कमरों की खिड़कियों से ताजमहल का सुंदर दृश्य दिखता है। विशेष बात है कि होटल में संचालित रेस्टोरेंट में से ताजमहल दिखता है। स्थापना दिवस के अवसर पर होटल प्रबंधन की ओर से शहर की मीडिया एवं ब्लॉगर्स का सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Comment