Home » तेल आपूर्ति सुधारी जाए नहीं तो ठप हो जाएगा ट्रकों का संचालन

तेल आपूर्ति सुधारी जाए नहीं तो ठप हो जाएगा ट्रकों का संचालन

by admin
If the oil supply is improved, otherwise the operation of trucks will come to a standstill.

आगरा। निजी कंपनियां सुचारु करें डीजल की बि​क्री नहीं तो ट्रकों का संचालन हो जाएगा ठप। महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जताया आक्रोश।

हाल के दिनों में निजी कंपनियों द्वारा डीजल बिक्री से हाथ खींच लिए जाने को लेकर आगरा महानगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने रोष जताया है। रविवार को फ्रीगंज में संगठन की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। शासन प्रशासन से मांग की गई कि ट्रकों के सुचारू संचालन के लिए आपूर्ति को सामान्य कराया जाए।

ट्रकों के लिए सीमित विकल्प रह गए
एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि ट्रक अपनी जरूरत का डीजल हाईवे के पंपों से लेते हैं। क्योंकि शहरी क्षेत्र में पंपों पर ट्रकों के खड़े होने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। यही नहीं, सुबह से लेकर देर शाम तक शहरी क्षेत्र में नो एंट्री भी लागू रहती है। जब से निजी पंपों की आपूर्ति बंद हुई है, ट्रकों के लिए सीमित विकल्प रह गए हैं।

ट्रकों का संचालन घाटे का सौदा बना
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसके मिश्रा ने कहा कि जब से किल्लत की स्थिति बनी है, ट्रकों का संचालन घाटे का सौदा बन कर रह गया है। दो दिन पहले तो डीजल की लाइन में छह घंटे से लेकर आठ घंटे तक खराब हो गए। इस समय भी काफी समय खराब हो रहा है। इससे ट्रकों के फेरे में कमी आई है। यही हाल रहा तो ट्रकों की किश्त चुकाना भी मुश्किल हो जाएगा।
बैठक में शिव दर्शन सिंह, रूपेन्द्र सिसोदिया, संजय यादव, सुनील अग्रवाल आदि रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment