Home » पुलिस को चकमा देकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित भागे खनन माफिया

पुलिस को चकमा देकर ट्रैक्टर ट्रॉली सहित भागे खनन माफिया

by pawan sharma

Agra. मलपुरा थाना पुलिस इस समय सवालों के घेरे में है। खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने में लगी मलपुरा पुलिस को खनन माफिया बड़ी आसानी से चकमा दे गए और पुलिस के सामने से अवैध गिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर चले गए।
पुलिस ने इस संबध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जगनेर मार्ग पर नगला हट्टी के समीप खनिज विभाग की टीम ने कागारौल की ओर से आते पांच ट्रैक्टर-ट्राॅली को रुकवा लिया। उनमें लाल गिट्टी भरी हुई थी। मामले की सूचना थाना मलपुरा पर दी। इस पर एक दरोगा समेत दो आरक्षी पहुंच गए। पुलिस गाड़ी से उतरी, इतने में दो ट्रैक्टर-ट्राॅली को चालक दौड़ा ले गए। सभी गाड़ियां ओवरलोड थीं। खनिज विभाग की टीम ने शोर मचाया लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाईं। अन्य तीन ट्रैक्टर-ट्राॅली को पुलिस थाने ले आई। उन्हें सीज कर दिया गया है।

मामले में खनिज मोहर्रिर कुंदन कुमार की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया है लेकिन यह पुलिस की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिरकार पुलिस के सामने से खनन माफिया कैसे अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गए।

Related Articles

Leave a Comment