Agra. शिल्पग्राम से बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो में बैठी युवती के साथ ऑटो चालक ने छेड़खानी कर दी। उसे अकेला देखकर बुरी नीयत से दबोचने का प्रयास किया तो उसने शोर मचा दिया। युवती के शोर मचाने पर ऑटो चालक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पूरा मामला थाना ताजगंज से जुड़ा हुआ है। पीड़िता ने बताया कि वह सादाबाद जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में शिल्पग्राम के पास खड़े ऑटो चालक राहुल ने उसे अपनी ऑटो में बैठा लिया। रास्ते से कोई सवारी नहीं बैठाई। फिर सुनसान इलाका देखकर ऑटो रोक दिया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध किया तो ऑटो चालक ने उसकी पिटाई कर दी जिसमे उसे गंभीर चोट लगी है। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
इस पूरे मामले को लेकर ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं दूसरा मामला थाना ताजगंज क्षेत्र से ही जुड़ा है। थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को शाम भंडारे से लौट रही थी तभी रास्ते में मनचलों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। परिजनों को बताया तो आरोपी के परिवार से शिकायत करने पर आरोपी पक्ष ने परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में पीड़ित परिवार के कई लोग घायल हो गए। इस पूरे मामले में किशोरी की मां ने थाना ताजगंज में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है जिससे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सके।