Agra. आईआरसीटीसी माता वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ चलाने जा रही है जिसकी घोषणा आईआरसीटीसी द्वारा हाल ही में की गयी। IRCTC की ओर से चलाई गई रामायण सर्किट ट्रेन की सफलता को देखते हुए इस बार त्योहारों के मौके पर आईआरसीटीसी ने एक नए क्षेत्र की यात्रा की घोषणा की है। विशेष पर्यटक ट्रेन से 30 सितंबर 2022 को कटरा के लिए अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी।
चार रात – पांच दिन की होगी यह यात्रा
आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया है कि चार रात और पांच दिनों की यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जिसमें 11 समर्पित 3 टीयर एसी कोच होंगे। एक बार में इसकी क्षमता छह सौ यात्रियों की होगी।
इन शहरों के श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ
वैष्णाे देवी की यात्रा के इच्छुक गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला, सरहिंद और लुधियाना शहरों से इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे और टूर पैकेज का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि नवरात्र के दौरान हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर जाते हैं। इस अवधि में ट्रेनों में कन्फर्म टिकटों की उपलब्धता हमेशा एक चुनौती की तरह होती है। यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईआरसीटीसी की ओर से इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को चलाने का फैसला लिया गया है।
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
इस ट्रेन में 600 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी जिसमें की 11 डिब्बे एसी थ्री टियर के होंगे। ट्रेन में पर्यटकों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी द्वारा शाकाहारी भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।
बता दें ई रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन भारत गौरव यात्रा के तहत चलाई जा रही है जिसमें कि नवरात्रों के दौरान यात्रियों को माता वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे। इसकी बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं।
एक ट्रेन में अपनी सीट बुकिंग के लिए प्रत्येक व्यक्ति की कीमत ₹13,780 है। वहीं अगर आप 2 लोगों के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको ₹11,990 (प्रति व्यक्ति) का शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए 9717641764, 9717648888 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।