Home » दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इस वर्ष भी पटाखों पर लगाया प्रतिबंध, व्यापारियों से की ये अपील

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने इस वर्ष भी पटाखों पर लगाया प्रतिबंध, व्यापारियों से की ये अपील

by admin
Kejriwal government in Delhi also banned firecrackers this year, this appeal to traders

New Delhi. प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले 3 साल से दीवाली के समय दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) की खतरनाक स्थिति पर पहुंच चुकी है। इसलिए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था। इस बार समय रहते हमने दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया है, साथ ही सभी व्यापारियों से अपील है कि बिक्री के लिए किसी भी तरह के पटाखों का भंडारण न करें।

Related Articles