Home » 12वीं में अन्नू धाकरे ने 97% और 10वीं में सौम्या 97.17% प्राप्त कर किया आगरा टॉप

12वीं में अन्नू धाकरे ने 97% और 10वीं में सौम्या 97.17% प्राप्त कर किया आगरा टॉप

by pawan sharma

Agra. आज यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। रिजल्ट के आने से पहले छात्र छात्राओं में थोड़ा डर था लेकिन रिजल्ट आने के बाद सभी खुशी से झूम उठे। 12वीं में अन्नू धाकरे ने आगरा में टॉप किया है। अन्नू ने 97% अंक प्राप्त किये और यूपी में 20वां स्थान पाया। जानकारी के मुताबिक 12वी की आगरा टॉपर अन्नू धाकरे पीएस इंटर कॉलेज भोलपुरा कुंडौल की छात्रा है। इस वर्ष इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 83.2 फीसद रहा। हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 94.98 फीसद रहा।

हाईस्कूल में बीआर इंटर कॉलेज फतेहपुरसीकरी की सौम्या ने 97.17% नंबर पाकर आगरा में टॉप किया है। हाईस्कूल में श्री शिवप्रसाद राष्ट्रीय इंटर कॉलेज अछनेरा के गौरव यादव 96.5% के साथ दूसरे नंबर पर हैं। भगवती देवी जैन कन्या इंटर कॉलेज की काजल कुमारी 95.17% नंबर के साथ तीसरे स्थान पर है। इस समय सौम्या के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हर कोई सौम्या की इस उपलब्धि पर गर्व कर रहा है।

आईएएस बनने का है सपना

आगरा में 10वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सौम्या आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। वह अपने नाना के यहां फतेहपुर सीकरी में रहती हैं। विगत 5 वर्षों से उसकी मां गुड़िया देवी मायके में ही रह रही हैं। 

आगरा में 10 वीं और 12 वीं के टोटल 1.24 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड से 10 वीं की परीक्षा 64709 और 12 वीं की परीक्षा 35518 छात्रों ने दी थी। जिले के 171 केंद्रों पर 22 मार्च तक परीक्षा आयोजित की गई थी।

Related Articles

Leave a Comment