Home आगरा संसद में आगरा की छात्रा जागृति चौहान ने व्यक्त किये अपने विचार, इस उपलब्धि पर परिवार में ख़ुशी

संसद में आगरा की छात्रा जागृति चौहान ने व्यक्त किये अपने विचार, इस उपलब्धि पर परिवार में ख़ुशी

by admin

Agra. 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमन्त्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया गया था। इस मौके पर संसद में देशभर के 25 छात्र – छात्राओं द्वारा ‘फ्लोरल ट्रिब्यूट टू अटल बिहारी बाजपेयी एंड पंडित मदन मोहन मालवीय’ विषय पर विचार व्यक्त किये गए। उत्तर प्रदेश से ताजनगरी आगरा की जागृति चौहान द्वारा प्रतिभाग किया गया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और देशहित में किये कार्यो पर विचार व्यक्त किये।

संसद में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अटल बिहारी वाजपेई की जीवन पर अपने विचार व्यक्त करने वाली प्रतिभागी छात्रा जागृति चौहान आगरा के लायर्स कॉलोनी की रहने वाली है। जागृति चौहान सेंट जोन्स कालेज से बीबीए की पढ़ाई कर रही हैं। जागृति चौहान शुरू से ही वाद-विवाद वाली प्रतियोगिताओं में अव्वल रही हैं और सेंट जॉन्स कॉलेज में भी कई प्रतियोगिताओं को उन्होंने अपने नाम किया है। कालेज स्तर पर होने वाली वाद विवाद प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। जागृति एनएसएस डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन के तहत देश के पच्चीस वक्ताओं में शामिल हुई।

इन बिंदुओं पर रखे अपने विचार

जागृति चौहान ने पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा देश के लिए किये गए योगदान, सर्व शिक्षा अभियान, देश के प्रति युवाओं का विशवास,भारत से भुखमरी दूर करने जैसे बिंदुओं पर विचार व्यक्त किये। उनके द्वारा जो विचार व्यक्त किए गए उसको लेकर वहां मौजूद हर व्यक्ति सहमत नजर आया, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके इस विचारों के लिए हौसला आफजाई भी की गई।

‘बेहद खुशी का है पल’

जागृति चौहान की इस उपलब्धि के लिए परिवार और आसपास के लोगों में ख़ुशी का माहौल है। प्लास्टिक मेन्युफेक्चरिंग का बिजनेस करने वाले पिता जितेंद्र सिंह चौहान, माँ रेखा चौहान और दो बहनों को भी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। परिवार दोस्तों के साथ साथ पड़ोसी और रिश्तेदार भी जागृति चौहान को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां दे रहे हैं।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: