Home » रूबिका लियाकत इसके लिए जान दे भी सकती हैं और जान ले भी सकती हैं

रूबिका लियाकत इसके लिए जान दे भी सकती हैं और जान ले भी सकती हैं

by pawan sharma

आगरा. 2 मार्च 2024. एक तस्वीर की और इशारा करते हुए Network 18 की कंसल्टेंट डायरेक्टर रूबिका लियाकत ने कहा कि ‘मैं इसके लिए जान दे भी सकती हूँ और जान ले भी सकती हूँ’, और यह तस्वीर थी भारत माता की यानी हिंदुस्तान की। दरअसल आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिला समन्वय विभाग आगरा द्वारा तरुणी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फेमस न्यूज़ एंकर रूबिका लियाकत मौजूद रहीं। सभागार में मौजूद नारी शक्ति को संबोधित करते हुए रुबिका लियाकत ने ये शब्द कहे।

उन्होंने युवतियों से कहा कि तुम ऊर्जा हो, शक्ति हो। तुम्हारे कोमल शरीर में कोमल मन के साथ एक ऊर्जा शक्ति भी छिपी है जिसका तुम्हें सही समय पर उपयोग करना जरूरी है। समाज की कुरुतियों और बंधनों को तोड़ते हुए यदि आगे बढ़ना है तो तुम्हें शरीर के महत्वपूर्ण अंग ‘जीभ’ से सीखना चाहिए। जीभ बहुत कोमल अंग होता है जो समाज के संकुचित सोच के समान 32 मजबूत दांतों के बीच रहती है। लेकिन जब जीभ बोलती हैं तो अच्छे-अच्छे की हालत टाइट हो जाती है। यदि आपको इस जीभ का सही से इस्तेमाल करना आ गया तो आपको को दबा नहीं सकता और न ही आगे बढ़ने से रोक सकता है।

ये हैं रूबिका की रोल मॉडल

संबोधन के दौरान रूबिका लियाकत ने इस बात का भी ख़ुलासा किया कि उनका रोल मॉडल ख़दीजा बिन्त अल-ख़ुवेलिद है जो पैगंबर की पत्नी थीं। इसका कारण उन्होंने बताया कि जब आज भी मुस्लिम समाज में महिलाओं के लिए कई सामाजिक बंधन हैं तो लगभग 1400 साल पहले ख़दीजा ने अपने परिवार के व्यापार को संभाला था और उस दौर में वह कंपनी की सीईओ थी जो आज भी किसी के लिए बहुत बड़ी बात है।

Related Articles

Leave a Comment