Home » नौनिहालों ने लगाई मुद्रा ज्ञान की क्लास

नौनिहालों ने लगाई मुद्रा ज्ञान की क्लास

by pawan sharma

आगरा। नन्हें− मुन्ने बच्चों की क्लास लगी, जिसमें शिक्षक भी बच्चे थे और छात्र भी नौनिहाल ही थे।
कमला नगर में राह आर्गेनाइजेशन द्वारा बच्चों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में बच्चों ने मुद्रा ज्ञान की पाठशाला में रुपयों की पहचान करना सीखा। इसके साथ ही सृजनात्मकता करते हुए बच्चों ने ही एक दूसरे को बीड्स से ब्रेसलेट बनाना भी सिखाया। कार्यक्रम की संयोजिका संचिता और सिमरन थीं। कमिका, नेहा, सुगंध, तनु, निकिता, शुभम, श्वेता, गुंजन, हर्षिता, रीया, कशिश, नंदिनी, निताशा आदि उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Comment