Home » स्काउट शिविर में विद्यार्थियों ने सीखा बिना आग के भोजन पकाना

स्काउट शिविर में विद्यार्थियों ने सीखा बिना आग के भोजन पकाना

by pawan sharma

आगरा। बीएड विभाग आगरा कॉलेज, आगरा मे पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के चौथे दिन तम्बू निर्माण एवं बिना आग के भोजन का निर्माण कराया गया। जिसका निरिक्षण मुख्य अथिति प्रो बसंत बहादुर सिंह, विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, आरबीएस कॉलेज, आगरा, विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल वशिष्ट, आयुक्त स्काउट गाइड आगरा, डॉ रमा सिसोदिया विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, आगरा कॉलेज आगरा ने किया गया।

इस पांच दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं| प्रथम दिन विद्यार्थियों को स्काउट गाइड प्रार्थना, सिंहनाद आदि की जानकारी दी गयी, द्वितीय दिन विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी प्रदान की गई , तृतीय दिन विद्यार्थियों को हाइकिंग पर ले जाया गया और चतुर्थ दिन तंबू निर्माण एवं बिना आग के भोजन पकाने की कला का प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्काउट्स /गाइडस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कम से कम साधनों से किस प्रकार जंगल मे रहा जा सकता है, या अपने तम्बू निर्माण के द्वारा प्रदर्शित किया। बिना आग के भोजन निर्माण में भी उन्होंने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनऒ का निर्माण किया।

कार्यक्रम में प्रो आरके श्रीवास्तव उपप्राचार्य, आगरा कॉलेज, प्रो केडी मिश्रा, प्रो केपी तिवारी, प्रीति माहेश्वरी, डा ममता सिंह, नीलम मिश्रा, डा प्रिया कुलश्रेष्ठ, सुषमा गोयल, डा रंजना, श्वेता पचोरी, डा विंध्यश्वरी प्रसाद सिंह, डा कल्पना शर्मा, आनंद शर्मा, राज सक्सेना आदि उपस्थित रहे। 25 मई 2024 को शिविर का अंतिम दिन होगा, जिसमें उत्कृष्ट स्काउट्स एवं गाइड्स को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment