Home » आगरा में कनाडाई पर्यटक के साथ हुआ हादसा, उपचार के दौरान मौत

आगरा में कनाडाई पर्यटक के साथ हुआ हादसा, उपचार के दौरान मौत

by pawan sharma

आगरा कैंट स्टेशन पर उस समय कोहराम मच गया जब चलती ट्रेन से उतरते वक्त एक विदेशी पर्यटक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे में पर्यटक के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। पर्यटक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से आगरा कैंट स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई तो वहीं इस हादसे को देखकर कुछ लोगों की चीखे तक निकल गई। घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

इस घटना की सूचना रेलवे चिकित्सकों को दी गयी। मौके पर पहुँचे चिकित्सको ने आनन-फानन में स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए एसएन रेफर कर दिया जहां देर शाम विदेशी पर्यटक की मौत हो गई जिसकी जानकारी आगरा के प्रशासन के साथ-साथ संबंधित एंबेसी को दे दी गई।

घटना आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगरा कैंट स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन के चलने के दौरान एक कनाडा का पर्यटक चलती ट्रैन से उतरा और घिसटता हुआ ट्रैन की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह 8:30 बजे की है। विदेशी पर्यटक मारन जो कनाडा का रहने वाला है उसे पंजाब मेल से मुम्बई जाना था लेकिन गलती से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रैन में चढ़ गया था। पर्यटक को गलत ट्रैन के पता चलने से चलती ट्रैन से उतरते समय यह हादसा हुआ था। घायल हुए तुरंत पर्यटक को प्राथमिक उपचार दिया गया और एसएन में भर्ती कराया गया। देर शाम को इस पर्यटक की इलाज के दौरान मौत हो गयी जिसकी जानकारी कनाडा एम्बेसी को दे दी गयी है।

Related Articles

Leave a Comment