Home » गंदगी की गलियों से रोजाना गुजरते हैं स्कूली बच्चे

गंदगी की गलियों से रोजाना गुजरते हैं स्कूली बच्चे

by pawan sharma

आगरा। आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर वार्ड 42 में स्थित मार्टिन स्कूल के बच्चे रोजाना गंदगी से गुजरते हुए स्कूल जाने को मजबूर है जिस ओर ना ही शासन और ना ही प्रशासन का ध्यान जा रहा है।

विस्तृत में बताते चलें फाउंड्री नगर वार्ड 42 में स्थित मार्टिन स्कूल के बच्चों को रोजाना ही कीचड़ भरे रास्ते से स्कूल जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है दरअसल स्कूल वाली गली में नाली का और बरसात का पानी निकलने का कोई भी उचित साधन ना होने की वजह से नाली का पानी गली के कच्चे रास्ते पर आ जाता है जिससे गली में नारकीय की हालात उत्पन्न हो जाते हैं।

क्षेत्रवासियों ने बताया इस गंदगी की वजह से क्षेत्र में डेंगू फैलने की पूरी पूरी संभावना है और रोजाना ही कोई ना कोई बच्चा गंदगी पार करते हुए स्कूल जाते समय गिर जाता है जिससे कई बच्चों के चोट भी लग चुकी है।

लोगों के अनुसार इसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय पार्षद, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप चौहान, नगर आयुक्त, आगरा महापौर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लिखित एवं मौखिक तरीके से कई बार बताई है लेकिन ना ही शासन का और ना ही प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान है।

शासन-प्रशासन की यह ना मुरादी कहीं ना कहीं यह दर्शाती है कि मोदी के स्वच्छता अभियान को बीजेपी नेता और प्रशासन नाही धरातल पर उतार पा रहा है बल्कि मोदी के “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” अभियान को भी पलीता लगा रहे हैं।

इस गंदगी के चलते कहीं ना कहीं क्षेत्रवासियों को यह अंदेशा है कि उनके बच्चे जो कि वही आसपास खेलते हैं और स्कूल जाते हैं कभी ना कभी डेंगू एवं और बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार जनप्रतिनिधि और प्रशासन शायद किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment