Home » दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना

दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना

by pawan sharma

आगरा। श्री हनुमान मंदिर कृष्णा कालोनी झूलेलाल मंदिर आगरा पर श्री हनुमान महाजन्मोत्सव पर केक सिरेमनी संगीतमय सुंदरकाण्ड विशाल भंडारा कर वीर हनुमान भक्तो द्वारा खुशियाँ मनाई। साक्षात देव स्वरूप बजरंगबली बालक के रूप में सुंदर काण्ड के पाठ जन्मोत्सव पर उपस्थित रहे। भक्तो ने परिवार सहित आशीर्वाद लेकर अपने को भाग्यशाली पाया। भव्य रंग-बिरंगे गुब्बारे से सजे मंदिर की अलौकिक छठा दृश्य सभी भक्तों ने झूमते नाचते बाबा के जन्मोत्सव की खुशियां ली। पंडित कमलकांत शास्त्री द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड भक्ति भाव की रसधारा भजनों से भक्तो को मंत्रमुग्ध किया भजनः हनुमत डटे रहो आसन पर जब तक कथा राम की हो ,,,,,दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना,,,, रंगी गुब्बारों से मंदिर सजाया है मिश्री मावे का भक्तों ने भोग लगाया है इसको चखो के हनुमंत तुम तुम,,,

भोग लगे प्रसादी केक वितरण के साथ भोग प्रसादी भंडारे का प्रसाद पाकर भक्त आनंदित हुए। व्यवस्था में रहे मुख्य रूप से मनोज रामचंदानी, योगेश छटवानी, गोरू भाई, समाजसेवी श्याम भोजवानी, अशोक चावला, झामन दास, आनंद नोतनानी, सुरेश रामचंदानी, प्रीतम दास, पुरुषोत्तम दास, बाबूरामचंदानी,संजय, बबलू भाई, प्रकाश कृपलानी, दीपक बतरा, श्याम चेलानी, सहिल, मीर, विजय, कशिश, हर्षा, कंचन, चांदनी, जया, ज्योति आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Comment