Home » विधायक पुत्र ने बिछाई ‘चारपाई’ की चुनावी बिसात, रोचक होगा फतेहपुर सीकरी सीट पर मुकाबला

विधायक पुत्र ने बिछाई ‘चारपाई’ की चुनावी बिसात, रोचक होगा फतेहपुर सीकरी सीट पर मुकाबला

by pawan sharma

Agra. आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट पर भले ही चुनाव एक तरफा यानी भाजपा के पक्ष में जाता नजर आ रहा हो लेकिन राजनीति का रोचक चुनाव इस बार फतेहपुर सीकरी पर देखने को मिलेगा। फतेहपुर सीकरी से निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले विधायक बाबूलाल चौधरी के बेटे रामेश्वर ने पर्चा वापस नहीं लिया है बल्कि उन्हें चुनाव चिन्ह मिल गया है। अब वह खुलकर राजकुमार चाहर के विरोध में चुनाव लड़ेंगे।

आपकों बताते चले कि आगरा में तीसरे चरण के अंतर्गत सात मई को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को नामांकन पत्र वापस लेने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। आगरा सुरक्षित सीट से 11 प्रत्याशी हैं। किसी ने भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया जबकि फतेहपुर सीकरी सीट से 10 प्रत्याशी थे, इसमें से निर्दलीय राकेश ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। अब फतेहपुर सीकरी सीट पर 9 प्रत्याशी के बीच लड़ाई होनी है। इन 9 प्रत्याशियों के बीच रामेश्वर चौधरी भी है जो बाबूलाल चौधरी का बेटा है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार के खिलाफ मोर्चा खोला है।

फतेहपुर सीकरी का चुनाव रोचक

इस बार लोकसभा चुनाव में घमासान व रोचकता फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर देखने को मिलेगी। क्योंकि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को उनके ही पार्टी के विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी टक्कर देंगे। उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया जिसके बाद चुनाव आयोग की तरफ से चारपाई चुनाव चिन्ह मिला है। इस सीट पर कांग्रेस से रामनाथ सिकरवार और बसपा से रामनिवास शर्मा भी मैदान में है।

फतेहपुर सीकरी सीट पर भाजपा से राजकुमार चाहर, बसपा से रामनिवास शर्मा, कांग्रेस से रामनाथ सिकरवार, वीआईपी गुलचमन शेरवानी, प्रोस्टिट ब्लॉक गिर्राज सिंह, राष्ट्रीय जनसंचार दल से वेद प्रकाश, भारतीय मजदूर जनता पार्टी से संगीता, न्याय धर्मसभा से चंद्रसेन शर्मा, शोषित समाज पार्टी से होतम सिंह, आजाद अधिकार सेना से क्रष्णवीर सिंह सत्यदेव, निर्दलीय रामेश्वर सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अर्जुन सिंह, केशव देव शर्मा, आशीष अग्रवाल, कल्लन, हसनूराम अंबेडकरी चुनाव लड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Comment