Agra. मंगलवार शाम को सरेराह 2 साल के एक बच्चे का अपहरण हो गया। इस अपहरण कांड को लगभग 24 घंटे हो चुके हैं लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं लग सका है। इस घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं पुलिस भी बच्चे की तलाश में पूरी तरह से जुटी हुई है लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं।
बच्चे के न मिलने के बाद से परिवारी जनों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी तक पहुंचे। पीड़ित परिवार ने पुलिस को आरोपी सुपुर्द भी कर दिया लेकिन बच्चा फिर भी नहीं मिला। अपहरणकर्ता पुलिस के कब्जे में होने के बावजूद बच्चे का कोई सुराग न मिलने से पुलिस के माथे पर भी चिंता की लकीर खींच गई है।
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के दोरेठा का है। दौरेठा नंबर दो निवासी जय प्रकाश का बस्ती में ही प्रोविजन स्टोर है। उनका ढाई साल का पुत्र मयंक खेलते हुए घर के बाहर चला गया। कुछ देर बाद मां ममता उसे देखने आईं तो वह गायब था। आसपास तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक किया। इसमें एक युवक मासूम को अपने कंधे पर बैठा कर ले जाता दिखाई दिया।
सीसीटीवी फुटेज में किडनैपर के दिखाई देने पर परिजनों ने किडनैपर को ढूंढना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद वह कैंट स्टेशन के पास मिल गया। परिजनों को लगा कि अब बच्चा भी मिल जाएगा, लेकिन उनकी उम्मीद धरी की धरी रह गई। किडनैपर शराब के नशे में धुत था। परिजनों ने उससे बच्चे के बारे में पूछा तो वह बोला- मुझे याद नहीं कि बच्चे को कहां और किसके पास छोड़ दिया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने किडनैपर को पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार दोपहर तक किडनैपर बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया है।
मासूम बच्चे का अपहरण हुए लगभग 24 घण्टे बीत गए लेकिन मासूम बच्चे का कोई पता नहीं लग सका है। इससे अब परिवारी जनों को तरह-तरह की आशंकाएं सताने लगी हैं। पुलिस फोटो के सहारे बच्चे को ढूंढ रही है। परिवार के लोग परेशान हैं कि उनका बच्चा कहां है। पुलिस को आशंका है कि किडनैपर बच्चा चोर हो सकता है। उसने भिखारी गैंग को बच्चा बेच दिया तो क्या होगा।
फिलहाल पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की पहचान ओपन नहीं की है। वो नशे की हालत में है, लगातार बयान बदल रहा है। उसका कहना कि वो कहां था, उसने क्या किया, उसको कुछ याद नहीं। फिलहाल पुलिस शाहगंज से दूसरे एरिया के लिए जाने वाली सभी सड़कों के CCTV खंगाल रही है। ताकि बच्चे का सुराग लग सके।
वहीं दूसरी ओर एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बच्चे को ढूंढने के प्रयास जारी है। जल्द ही बच्चे की बरामदगी पुलिस द्वारा कर ली जाएगी। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है ।