Home » गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं ये अधिकारी, देखें ये खबर

गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं ये अधिकारी, देखें ये खबर

by pawan sharma

आगरा जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक और जिला जिलाधिकारी आगरा एन जी रवि कुमार दोनों गजब की बल्लेबाजी पर उतर आए हैं। एक तरफ जहां एसएसपी आगरा अमित पाठक बुलेट से उतरकर अब साइकिल पर सवार हो चुके है और साइकिल पर सवार जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक लगातार अवैध उगाही, ईट की अवैध मंडी और तमाम दो नंबर के कामों पर रोक लगाने के लिए सड़क पर दिखाई दे रहे हैं तो वहीं जिलाधिकारी आगरा ने भी एक साहसी कदम आगे बढ़ाया है।

जिलाधिकारी आगरा एन जी रवि कुमार ने गौशाला में गायों की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी व्यापारियों से बैठक कर साफ कर दिया है कि जिले में लगने वाली सभी सब्जी मंडियों की वेस्ट सामान को सड़कों पर ना फेंक जाय। इन्हें गौशाला में पहुंचाया जाए। इसके अलावा सर्किट हाउस की घास और जिला प्रशासन के जितने भी पार्क हैं उन सब की घास को प्रतिदिन गौशाला में पहुंचाया जाए। जिससे गौशाला में पलने वाली गायों की स्थिति ना बिगड़े।

आगरा जिले के एसएसपी और जिला अधिकारी आगरा दोनों अपने साहसिक कदमों से चर्चा में है।

Related Articles

Leave a Comment