Home » श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भजनों की स्वरलहरियों के साथ हुई अमृत वर्षा

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भजनों की स्वरलहरियों के साथ हुई अमृत वर्षा

by pawan sharma

आगरा। प्राचीन दक्षिणमुखी श्रीसंकट मोचन हनुमान मंदिर, माल रोड, आगरा पर तीन दिवसीय श्री हनुमान महाजन्मोत्सव की खुशियां बाबा के दरबार में भक्तो ने मनाई
श्री संकट मोचन हनुमान महाजन्ममोहत्सव की शुभ बेला पर सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज (गुरुजी) योगेश प्रकाश भारद्वाज के सानिध्य में भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की। सभी भक्तगण परिवार सहित श्री अखंड रामायण पाठ के समापन पर उपस्थित रहे। पाठ के समापन तत्पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक बलवीर सिंह बल्लो ने श्रीराम वीर बजरंगी की महिमा का गुणगान भजनों की स्वरलहरियो की अमृत वर्षा से भिगोया। प्रभु के भक्तो ने बाबा के दरबार में झूमते नाचते अपनी उपस्तिथि दी।
भजन, कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम,,,, मेरे घर राम आए हैं मेरे घर राम आए हैं,,,,, सियाराम जानकी रहते हैं मेरे सीने में,,,,,आदि भजनों पर भक्त झूमते नजर आए।

सबका कल्याण करने वाले बाबा श्रीसंकट मोचन हनुमान जी का भव्य सजा फूल बंगला रंगबिरंगी रोशनी अदभुद दृश्य भक्तो का उमड़ा सैलाब बारी बारी भक्तो ने दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। बाबा वीर बजरंगी की जयजयकार के उद्घोष के साथ भक्तों ने प्रसादी भंडारे का प्रसाद पाया। सुरेंद्र प्रकाश भारद्वाज (गुरु जी) योगेश प्रकाश भारद्वाज द्वारा सभी भक्तो को शुभकामना दी।

इस अवसर पर समाजसेवी श्याम भोजवानी, अमूल्य कक्कड़, पंडित अवधेश शास्त्री, माधव भारद्वाज, अमित कपूर, गोपाल शुक्ला, राम निवास गुप्ता, मनीष, पंकज, मनोज गुप्ता, अमित बघेल, उमेश, जगदीश, गोपाल आदि भक्त उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment