आगरा. 23/04/2024. आज मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग आगरा मंडल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम पिछली मासिक मंडलीय समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन की आख्या प्रस्तुत की गई। ग्राम पंचायत सचिवालय की प्रवृत्ति की समीक्षा की गई। आगरा मंडल में कुल 2298 ग्राम पंचायत हैं, सभी में ग्रा.पं. सचिवालय संचालित व क्रियाशील है। जनपद आगरा और फिरोजाबाद के कुछ सचिवालय में रोस्टर का अंकन नहीं किया जा रहा है तथा शिकायत व निरीक्षक पंजिका मेंटेन नहीं की जा रही है। मंडलायुक्त ने चारों जनपदों में टीम लगाकर सभी ग्राम पंचायत सचिवालय में सभी व्यवस्थाओं का सत्यापन कराने एवं कमियों को दूर करते हुए शत प्रतिशत सुविधाओं को क्रियाशील बनाए जाने के निर्देश दिए। तीन माह से अधिक विलंबित मानदेय भुगतान वाले सभी पंचायत सहायकों को भुगतान करने को कहा गया।
आगरा मंडल के ग्राम पंचायतों में संचालित जनसेवा केंद्र की समीक्षा की गई। मंडल के चारों जनपदों में प्रति केंद्र पर कुल प्रदान की गई औसत सेवा की संख्या पर नाराज़गी व्यक्त की गयी। अब तक आगरा में प्रति केंद्र कुल 39, फिरोजाबाद में 31, मैनपुरी में 22 और मथुरा में 64 औसत सेवा की गई है। इस पर असंतोष जताते हुए मंडलायुक्त ने प्रति केंद्र पर कम से कम 100 की संख्या में प्रतिमाह सेवा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य पूर्ण न करने पर जिम्मेदार को निष्काषित करने के निर्देश दिये। सामुदायिक शौचालय की प्रगति की समीक्षा की गई। जिन जनपदों में शौचालय बनने बाकी हैं, वहां टीम से दौरा कराकर जमीन उपलब्ध करवाने एवं शेष बचे सामुदायिक शौचायलयों को बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पानी, विद्युत, सफाई इत्यादि से जुड़ी जो भी कमियां हैं उन्हें दूर कर सभी सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण क्रियाशील बनाया जाए।
ओडीएफ प्लस घोषित राजस्व ग्राम की समीक्षा में मथुरा जनपद को छोड़कर बाकी जनपदों की स्थिति खराब पाई गई। वर्तमान वर्ष के अलावा पिछले वर्ष 2022-23 में लक्षित लगभग 404 राजस्व ग्राम को भी अभी तक ओडीएफ प्लस घोषित नहीं किया गया। लक्षित राजस्व ग्राम में बैठकर लगवा कर जून माह तक पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। इसके अलावा मॉडल ओडीएफ, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, 15वें वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग में चारों जनपदों की रैंकिंग में लगातार गिरावट आने और खराब रैंकिंग पर कड़ी नाराजगी जताई गई। अंतिम चेतावनी देते हुए रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
मॉडल ग्राम पंचायतों में कायाकल्प के अंतर्गत सभी 19 पैरामीटर से संतृप्त किये जाने वाले लगभग 60 प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। निर्देश दिये गए कि सभी चिन्हित ग्राम पंचायत में सभी पैरामीटर्स से विद्यालयों को शत प्रतिशत संतृप्त किया जाए। प्रत्येक मॉडल ग्राम पंचायत की संपूर्ण जानकारी के साथ एक डिजिटल डायरी होनी चाहिए और इसका पूरा डाटा संबंधित वेबसाइट पर भी अपलोड होना चाहिए। इसके अलावा आगरा मंडल के सभी ब्लॉक में लगभग 215 और ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में जुलाई माह तक संतृप्त किए जाने के निर्देश दिये। विद्यालयों के अलावा गौशाला, आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी अस्पताल इत्यादि सरकारी भवनों का भी कायाकल्प करने को कहा गया। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक विशेष/उत्कृष्ट उत्पाद को तैयार कर उसकी बिक्री करवाने हेतु स्थान/स्टाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय/राज्यीय राजमार्गों के किनारे सफाई अभियान, विशेष संचारी रोग रोकथाम अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मंडलायुक्त महोदया ने निर्देश दिए कि चारों जनपदों में अगले महीने तक पूरी टीम लगाकर सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र की सफ़ाई की जाए। सभी मुख्य सड़कों और ब्लॉक कनेक्टिविटी सड़कों की एंड टू एंड सफ़ाई होनी चाहिए। कहीं भी कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए।