Home » 10 हज़ार की रिश्वत लेते लिपिक बाबू गिरफ्तार, एरियर भुगतान को मांग रहा था रिश्वत

10 हज़ार की रिश्वत लेते लिपिक बाबू गिरफ्तार, एरियर भुगतान को मांग रहा था रिश्वत

by admin

आगरा। भ्रष्टाचार के मामले में शिक्षा विभाग रिकॉर्ड तोड़ता चला जा रहा है। कुछ दिन पहले भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था अब इस कड़ी में शिक्षा विभाग के और बाबू का नाम शामिल हो गया है।

मामला खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अछनेरा से जुड़ा हुआ है। एंटी करप्शन टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अछनेरा में तैनात लिपिक प्रबल दुबे को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्ट बाबू के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया।

फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव दारापुर मिलवाली निवासी शैलेंद्र कुमार विकासखंड अछनेरा के गांव गढ़ीमा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। आरोप है कि शैलेंद्र ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अछनेरा में तैनात कनिष्ठ लिपिक प्रबल दुबे से मार्च 2017 से जून 2018 तक के एरियर का भुगतान करने के लिए कहा था। लिपिक ने प्रधानाध्यापक से काम के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी और घूस ना मिलने पर काम को अटका रहा था। इस पूरे मामले की शिकायत प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार ने एंटी करप्शन के अधिकारियों से की थी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने पूरा जाल बिछाया और शैलेन्द्र कुमार को लिपिक प्रबल दुबे को कार्यालय में ही 10,000 रुपये लेकर भेजा। जैसे ही शैलेन्द्र कुमार ने लिपिक प्रबल कुमार को 10 हजार रिश्वत दिए उसे तुरंत एंटी करपशन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया और रिश्वत के 10 हजार भी कब्जे में ले लिए।

एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोर बाबू को थाना अछनेरा ले आई जहां पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Leave a Comment