Home » 12 फ़ीट लंबे अजगर ने सियार को जकड़ा, रेस्क्यू टीम ने छुड़ाया

12 फ़ीट लंबे अजगर ने सियार को जकड़ा, रेस्क्यू टीम ने छुड़ाया

by admin

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल डाल नहर के पास जंगल किनारे एक खेत में एक विशाल अजगर ने सियार को जकड़ लिया। अजगर के सियार को अपनी पकड़ के लेने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुँच गए लेकिन तब तक अजगर ने सियार को मार डाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी। इस सूचना के मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुँच गए। वन कर्मियों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया और विशाल अजगर को पकड़कर चंबल के बीहड़ में छोड़ दिया।

थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल नहर के पास जंगल किनारे अपने खेत मे खेती के लिए गए एक किसान ने खेत में 12 फीट लंबा विशाल अजगर एक जंगली जानवर सियार को अपने आगोश में जकड़े हुए था जिसे देख बाजरा की फसल काटने गए किसान के होश उड़ गए। उसने अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। विशाल अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन कर्मियों को दी गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने रेस्क्यू कर अजगर की पकड़ से सियार के शव को कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया। इसके बाद 12 फीट लंबे अजगर को पकड़ कर चंबल के घने बीहड में छोड़ दिया। बताया जाता है कि क्षेत्र में चंबल नदी में बाढ़ आने के कारण कई जगह अजगर निकले हैं जिन्हें वन कर्मियों द्वारा पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया है।

Related Articles

Leave a Comment