349
आगरा। आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 11 अप्रैल तक रूट डायवर्जन किया गया है। 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। यह डायवर्जन सेना के युद्ध अभ्यास गगन शक्ति के तहत किया गया है। 6 और 7 अप्रैल को हवाई पट्टी पर फाइटर जेट उतरेंगे।
गगन शक्ति अभियान के चलते 10 दिन तक यातायात सेवा इस एक्सप्रेसवे पर बंद रहेगी। यूपीडा ने एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा 11 अप्रैल तक बंद करने का ऐलान किया है। एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन युद्ध का अभ्यास करेंगे और 4 किलोमीटर लंबे रूट डायवर्जेंट में सर्विस लेने से वाहन गुजरेंगे। 6 और 7 अप्रैल को जगुआर, सुखोई, मिराज 2000 विमान यहां उतरेंगे। 11 अप्रैल तक बांगरमऊ, उन्नाव की हवाई पट्टी के साढ़े तीन किमी क्षेत्र को ब्लाक रखा जाएगा। वाहनों को सर्विस रोड से होकर गुजारा जाएगा।