Home » राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया बिग बॉस सीज़न 13 का विरोध, सलमान खान की प्रतीक अर्थी निकाली

राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया बिग बॉस सीज़न 13 का विरोध, सलमान खान की प्रतीक अर्थी निकाली

by admin

आगरा। टीवी शो बिग बॉस 13 का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा। शो को बंद कराने की मांग को लेकर ताजनगरी में राष्ट्रीय बजरंज दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया और शो को होस्ट कर रहे सलमान खान की प्रतीकात्मक अर्थी भी निकाली गई। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाही करने और शो को प्रतिबंधित करने की मांग की गई। 


बिग बॉस टीबी शो में अश्लीलता परोसे जाने का आरोप लगाते हुए करणी सेना बिग बॉस का विरोध किया था। अब राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रीय बजरंज दल के कार्यकर्ताओं ने आगर किले से सलमान खान की प्रतीकात्मक अर्थी निकाली और नारेबाजी करते हुए टीवी शो बिग बॉस को बंद करने और सलमान खान की गिरफ्तारी की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार ने सलमान खान पर इस शो के माध्यम से लव जेहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने सलमान की गिरफ्तारी और शो के प्रसारण को रोकने की प्रधानमंत्री मोदी से मांग की। 

राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार शो के नियम बदले है। कंटेस्टेंट को घर का राशन इकट्ठा करने का टास्क मिला था लेकिन ये राशन कंटेस्टेंट को अपने हाथ नहीं बल्कि अपने मुंह का इस्तेमाल करके इकट्ठा करना था। यानी एक-दूसरे के मुंह से ट्रांसफर करना था। इसके अलावा शो में पहली बार एक बेड पर दो लोगों के होने का कांसेप्ट लाया गया है। यानी बेड एक होगा और उसे दो लोग शेयर करेंगे। सलमान ने कंटेस्टेंट के घर में एंट्री करने से पहले ही ये तय कर दिया था कि उनका BFF (बेड फ्रेंड फॉरएवर) कौन होगा।

अन्य हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि जिस तरह शो में अश्लीलता दिखाई जा रही है उससे समाज दूषित हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा। बेड शेयर करना पूरी तरह से भारतीय संस्कृति के विपरीत है।

Related Articles

Leave a Comment