Home » रेलवे ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, मची चीख पुकार, आग बुझाने में जुटे रेलवे कर्मचारी और ग्रामीण

रेलवे ट्रैक पर दौड़ती पातालकोट एक्सप्रेस में लगी आग, मची चीख पुकार, आग बुझाने में जुटे रेलवे कर्मचारी और ग्रामीण

by pawan sharma

Agra. भाडई रेलवे स्टेशन के पास उस समय अफरा तफरी मच गई जब पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में अचानक से आग लग गई। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। घटना की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस आग की चपेट में दो यात्री आए हैं। ट्रेन में लगी आग से चीख-पुकार मच गई। प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो डिब्बों में अचानक से आग काग गई। आग लगने की सूचना पर ट्रेन के पहिये थम गए तो यात्रियों में चीखपुकार मच गई। घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गयी। ग्रामीणों की मदद से रेलवे अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची है। साथ ही आनन-फानन थाना पुलिस और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) भी पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक सभी लोग आग बुझाने में सभी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment