Home » आगरा में अवैध रूप से संचालित 200 से अधिक फर्जी अस्पताल के खिलाफ शुरू होगा सबसे बड़ा अभियान

आगरा में अवैध रूप से संचालित 200 से अधिक फर्जी अस्पताल के खिलाफ शुरू होगा सबसे बड़ा अभियान

by admin
The biggest statement will start against more than 200 fake hospitals operating illegally in Agra

आगरा। आगरा शहर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल और फर्जी क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर टेढ़ी हो गई है। इनके खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाने के लिए विभाग द्वारा ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया गया है। विशेष तौर पर यमुनापार, सिकंदरा, मधुनगर, शमशाबाद रोड और फतेहाबाद रोड पर संचालित फर्जी अस्पतालों के खिलाफ यह अभियान चलाया जाएगा।

दरअसल सीएमओ से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक कई शिकायतें की गई है। जिसमें बिना पंजीकरण के अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। कहीं पर न तो डॉक्टर हैं न ही प्रशिक्षित स्टाफ। दलाल मरीजों को अपने पसंदीदा अस्पतालों में ले जाते हैं, कई बार इलाज के दौरान मरीज की जान तक बनाती है तो कई मरीज जान भी गंवा चुके हैं। इस आड़ में झोलाछाप डॉक्टरों को भी शह मिलती है।

आगरा सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध रूप से संचालित अस्पताल और क्लीनिक के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। ऑपरेशन क्लीन का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। 200 से अधिक अस्पतालों का डाटा तैयार कर लिया गया है। इन पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ छापेमारी की जाएगी। गड़बड़ी पाये जाने पर तत्काल मुकदमा लिख दिया जाएगा और आरोपी जेल भेजे जाएंगे।

Related Articles