Home » हेरिटेज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

हेरिटेज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

by pawan sharma

आगरा। 14 नवंबर को बाल दिवस के उपलक्ष्य में हेरिटेज पब्लिक स्कूल यूनिट 1 ट्रांस यमुना कॉलोनी में मेला और विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रातः 9:00 बजे विद्यालय के निदेशक लाखन सिंह कुशवाह ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर इस आयोजन का शुभारंभ किया।

मेले में छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों की स्टॉल लगाई एवं विद्यालय में बच्चों ने पाक कला का एक शानदार नमूना पेश किया। ऐसा लग रहा था मानो कि वे एक प्रशिक्षित रसोइए हैं। उनके व्यंजनों में मसालों की मात्रा इतनी व्यवस्थित थी कि उसे खाकर मौजूद सभी अभिभावकों ने विद्यालय एवं बच्चों की जमकर तारीफ की।

वहीं कुछ बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में तरह-तरह के मॉडल पेश किए जिसमें प्रमुख रुप से विंडमिल, वोल्केनो, इलेक्ट्रिक क्रेन, एटीएम मशीन प्रमुख थे। विद्यालय में बच्चों ने आधुनिक तकनीक का वह नजारा पेश किया जिससे साफ पता चलता है कि आजकल के बच्चे कितने प्रभावशाली है।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक लाखन सिंह कुशवाह ने बताया कि मेले को और भव्य बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े बड़े पुरस्कारों जैसे एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, साइकिल, होम थिएटर के अलावा 200 अन्य पुरस्कार भी जीते हुए प्रतिभागियों को दिए जाएंगे।

इस मेले में मुख्य रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्य रुपिंदर कौर, मैनेजर संगीता कुशवाहा, यूनिट 3 की प्रधानाचार्य अनीता जादौन, मीडिया प्रभारी अमित जादौन, दीपक पाराशर, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रभारी रवि लरियाल व सभी शिक्षक शिक्षकाएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment