Home » कोरोना के बाद छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त बनाने को ABVP करेगी विवेकानंद छात्र महोत्सव का आयोजन

कोरोना के बाद छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त बनाने को ABVP करेगी विवेकानंद छात्र महोत्सव का आयोजन

by admin
ABVP to organize Vivekananda Student Festival to make students stress-free after Corona

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा 25 फरवरी से 8 मार्च तक आगरा के विभिन्न कॉलेज परिसरों में छात्र छात्राओं को कोरोना के बाद मानसिक तनाव दूर करने के लिये विवेकानंद छात्र महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी की जानकारी के लिये विद्यार्थी परिषद के राजा की मंडी स्थित प्रान्त कार्यलय पर पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान संगठन के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, महानगर मंत्री शुभम कश्यप, विभाग संगठन मंत्री नीतिन माहेश्वरी मौजूद रहे।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने बताया कि 12 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिये विभिन्न प्रकार की सकारात्मक प्रतियोगिता कराई जायेंगी। मेहंदी, डान्स, वाद विवाद, छात्र संवाद जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ साथ खेल प्रतियोगिताये भी कराई जायेगी। छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान की भी जानकारी हो इसके लिये विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी इस छात्र महोत्सव के दौरान दिखने को मिलेगा, साथ ही सेवा कार्य के माध्यम से यमुना घाट की साफ़ सफ़ाई का कार्य भी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ साथ छात्र छात्राओं द्वारा किया जाएगा। ब्रज की संस्कृति लोक गीत, लोक नृत्य भी इस कार्यक्रम में देखने को मिलेगी।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से कोई अछूता नहीं रहा। सभी व्यक्तियों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा है। छात्र छात्राओं को भी अपनी शिक्षा के साथ साथ अपने मित्रों से, कॉलेज की मस्ती से भी दूर रहना पड़ा। इसी मानसिक तनाव को दूर करने के लिये इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों आयोजन किया जा रहा है।

महानगर मंत्री शुभम कश्यप का कहना था कि युतो विघार्थी परिषद के कार्य कोरोना महामारी के दौरान भी नहीं रुके और ऑनलाइन माघ्यम रचनात्मक गतिविधियों से छात्रों को मानसिक उत्पीडन से बचाने का कार्य भी परिषद ने बखुबी तरह से किया। इसी क्रम में अब परिसरों में जाकर पुन: छात्रों से सम्पर्क स्थापित करेंगे और उन्हें परिषद के कार्यो से जोड़ते हुये रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मानसिक तनाव दूर करने का कार्य करेंगे।

इस दौरान प्रान्त सह कोषाध्यक्ष बलरामकान्त, प्रान्त कार्यलय मंत्री रमन, अमित सिंघल, अंशुमन, धीरज, कार्तिक, प्रान्त सह छात्रा प्रमुख आस्था, शिवानी, तान्या आदि मौजूद रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles