Home » गेंहू खरीद में आगरा-फिरोजाबाद में खराब स्थिति पर मंडलायुक्त हुईं नाराज

गेंहू खरीद में आगरा-फिरोजाबाद में खराब स्थिति पर मंडलायुक्त हुईं नाराज

by admin

आगरा. 13 मई 2024। आज सोमवार को मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में रबी क्रय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूं खरीद के संबंध में संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा मण्डल की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा जनपद में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू तथा भा0खा0नि0 एजेंसी द्वारा स्वीकृत केन्द्रों से क्रमिक गेहूं खरीद की समीक्षा की गयी। संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा अवगत कराया गया कि क्रमिक गेहूं खरीद में लक्ष्य के सापेक्ष आगरा जिले में लगभग 5 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 6 प्रतिशत, मैनपुरी में 7.58 प्रतिशत और मथुरा जिले में 11.32 प्रतिशत खरीद हुई है। चारों जनपदों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष बहुत कम मात्रा में गेहूं खरीद की गयी। सबसे ज्यादा खराब स्थिति आगरा और फिरोजाबाद जनपद में देखने को मिली। मंडलायुक्त ने उक्त दोनों जनपदों के जिलाधिकारियों को गंभीरता के साथ गेहूं क्रय की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी स्वीकृत केन्द्रों से क्रमिक गेहूं की खरीददारी की जाए। जिन केन्द्रों से गेहूं क्रय नहीं किया गया है उन्हें शिफ्ट किया जाए।

वहीं एजेंसियों द्वारा गेहूं क्रय की समीक्षा में सामने आया कि पीसीएफ एजेंसी द्वारा आगरा मण्डल में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 5 प्रतिशत ही गेहूं क्रय किया गया। एजेंसी द्वारा स्वीकृत केन्द्रों में से कई केन्द्रों से गेंहू क्रय नहीं किया गया। जनदप मथुरा में ही लगभग 30 से अधिक केन्द्रों से अभी तक गेहूं क्रय नहीं किया गया है। वहीं पीसीयू एजेंसी द्वारा भी गेहूं क्रय की दिशा में गंभीरता से प्रयास नहीं किए गये। इस पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एजेंसी प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी केन्द्रों से गेहूं क्रय कराना सुनिश्चित करें अन्यथा अगली समीक्षा बैठक में सुधार न दिखने पर संबंधित एजेंसी प्रभारी के खिलाफ जिम्मेदारी तय की जायेगी। मई माह में किसान पंजीयन की स्थिति से अवगत कराया गया कि आगरा में कुल 2497, फिरोजाबाद में 5677, मथुरा में 4160 और मैनपुरी में 3287 किसानों का पंजीयन कराया गया है।

मंडलायुक्त ने चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग व एजेंसी को प्रतिदिन गेहूं क्रय का लक्ष्य दिया जाए। वे स्वयं प्रतिदिन गेहूं क्रय की समीक्षा करें। खाद्य विभाग एंव अन्य एजेंसियों द्वारा किसानों को फेसिलिटेट किया जाए। एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर समय-समय पर प्रवर्तन की कार्यवाही अमल में लायी जाए। अगले 7 दिन में सभी जनपद लगभग 15 से 20 प्रतिशत क्रमिक गेहूं क्रय का लक्ष्य हर हाल में प्राप्त करें। बैठक में जिलाधिकारी आगरा भानुचन्द्र गोस्वामी, जिधाधिकारी मथुरा शैलेन्द्र सिंह, फिरोजाबाद जिलाधिकारी रमेश रंजन, मैनपुरी जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण, एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव, संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment