Home » दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मनाया बसंत उत्सव, देवियों के रूप ने दिए दर्शन

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में मनाया बसंत उत्सव, देवियों के रूप ने दिए दर्शन

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर और टूंडला बॉर्डर पर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में बसंत उत्सव की धूम देखने को मिली। जहां स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा चार से कक्षा 8 तक की छात्राओं ने इस दौरान अलग-अलग देवियों का अवतार के रूप में प्रस्तुति दी। जिसमें शिक्षा की देवी मां वीणा वादिनी की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। अलग-अलग देवियों के रूप में उतरी छात्राओं ने मंच पर नृत्य और गायन की प्रस्तुति दी साथ ही सभी छात्र छात्राएं इस दौरान पीले वस्त्र पहनकर मौजूद थे।


कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डायरेक्टर फैजान खान और प्रधानाचार्य आलोक एडवर्ड ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दी प्रचलित कर और पुष्प अर्पित करके किया। डायरेक्टर फैजान खान ने छात्र छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में प्रत्येक क्षण बहुत महत्वपूर्ण है। जिसका सदुपयोग छात्र-छात्राओं को अभी से सीखना होता है पढ़ाई के साथ-साथ सांसारिक जीवन की जानकारी बेहद जरूरी है।

Related Articles

Leave a Comment