Agra. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले युवक को आखिरकार आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार अपनी कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। इसकी जानकारी डीसीपी सिटी विकास कुमार ने दी।
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में युवक पाकिस्तान के समर्थन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। हालांकि इस वीडियो में हिंदुस्तान जिंदाबाद भी कह रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और ताजगंज थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक आगरा सेल्फी प्वाइंट पर जूते बेचने का काम करता है।
बताया जाता है कि सेल्फी प्वाइंट के पास दुकानदार से इस युवक का झगड़ा हुआ था। आए दिन दुकानदारों को परेशान करता था और इस तरह के नारे लगाता था। जिस पर दुकानदार ने शिकायत की और उसका वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया। इस पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।