Home » पर्यटन पुलिस ने निभाया वादा : ऑटो चालक को गिरफ्तार कर पर्यटक को लौटाया आभूषण से भरा बैग

पर्यटन पुलिस ने निभाया वादा : ऑटो चालक को गिरफ्तार कर पर्यटक को लौटाया आभूषण से भरा बैग

by admin

Agra. तीन महीने से जिस ऑटो चालक को पर्यटन पुलिस ढूंढ रही थी आखिरकार वह गिरफ्त में आ ही गया। पर्यटन पुलिस ने ऑटो चालक से आभूषण वाले बैग को लेकर पूछताछ की तो वह मुकर गया लेकिन उसकी पत्नी ने पति का सारा राज खोल दिया। ऑटो चालक की पत्नी ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले वह आभूषण से भरा एक बैग लेकर आए थे जो घर पर ही है। पुलिस ने ऑटो चालक के घर से आभूषण से भरा हुआ बैग बरामद किया और ऑटो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पूरा मामला थाना पर्यटन से जुड़ा हुआ है। घटना फरवरी माह में हुई थी। किन्नरों का एक ग्रुप ताजमहल भ्रमण के लिए आया था। पीड़ित पर्यटक ने ताजमहल जाने के लिए एक ऑटो हायर किया जिसमें वह अपनी सहेली और उसके हस्बैंड के साथ बैठकर ताजमहल पहुंची लेकिन उस ऑटो में पर्यटक का सोने के आभूषण से भरा हुआ बैग छूट गया। उसने ऑटो को रोकने का प्रयास किया लेकिन ऑटो चालक उसे लेकर फरार हो गया। उसने फिर पर्यटन पुलिस से शिकायत की थी। पर्यटन पुलिस ने भी शिकायत को गंभीरता से लिया था और कई ऑटो चालकों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज में वह ऑटो कैद भी हुआ लेकिन नंबर साफ नहीं दिख रहा था जैसे उसकी उसे समय गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि उस समय पर्यटक काफी निराश हो चुका था लेकिन हमारे पर्यटन थाने की इंस्पेक्टर नीलम ने उन्हें मायूस नहीं होने दिया। उन्हें प्रॉमिस किया कि आपका आभूषण वाला बैग ढूंढकर सपुर्द किया जाएगा। इस ऑटो ड्राइवर को ढूंढने के लिए कई टीम काम कर रही थी। आज ड्यूटी पर जा रहे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को उस घटना से संबंधित जाना पहचाना ऑटो दिखाई दिया। शक के आधार पर ऑटो चालक को पकड़ा और शक्ति से पूछताछ की तो ऑटो चालक ने किसी भी तरह की इस तरह की घटना और बैग मिलने से इनकार किया। इसके बाद ऑटो चालक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपने पति की करतूत का खुलासा कर दिया। जिसके बाद उस ऑटो चालक के घर से आभूषण वाला बैग बरामद किया। आभूषण वाला बैग मिलने पर पर्यटक को सूचित किया गया। सूचना पर पर्यटक आज आगरा पहुंचा और पर्यटन पुलिस ने उसे आभूषण से भरा बैग लौटाया।

3 महीने पहले खोए हुए बैग को वापस पाकर पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। क्योंकि उसमें उसकी सोने चांदी की आभूषण थे। सभी आभूषण वापस मिलने पर पर्यटक ने आगरा पुलिस और पर्यटन पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया। उसने बताया कि वह ताजमहल भ्रमण के लिए आई थी। उस दौरान उसके साथ यह घटना घटी। बैग के ऑटो में छूट जाने और न मिलने से वह काफी परेशान थी। पुलिस ने भी उसे दिलासा दिया था कि तुम्हारा बैग जरूर मिल जाएगा लेकिन उसे ना उम्मीद थी। आज पर्यटन पुलिस ने उसकी नाउम्मीद को उम्मीद में बदल दिया इसलिए पर्यटन पुलिस का आभार है।

Related Articles

Leave a Comment