Home » 2 साल से 18 साल तक के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन की मिली मंजूरी, जाने कौन सी वैक्सीन लगेगी

2 साल से 18 साल तक के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन की मिली मंजूरी, जाने कौन सी वैक्सीन लगेगी

by admin
Approval for corona vaccination of children from 2 years to 18 years, know which vaccine will be used

देश में जहां कोरोना की दूसरी लहर अब पहले के मुताबिक थमती हुई नज़र आ रही है, वहीं सरकार ने पूरे देश में करीब 95 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी बीच बच्चों की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं।

दरअसल, सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है, यानि कि अब 2 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर कोवैक्सिन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ Covaxin क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी।

Related Articles