Agra. आगरा विकेटकीपर और धुरंधर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल का चयन पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है तो वही फोन पर ध्रुव जुरैल को बधाइयां देने वालो का तांता लगा हुआ है। परिवार के लोगों का कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम में ध्रुव का चयन होने से उनका सपना पूरा हो गया है। इससे पहले ध्रुव जुरैल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।
आगरा कैंट डिफेंस कॉलोनी निवासी ध्रुव जुरैल का चयन इंग्लैंड के लिए चयनित हुई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो सीरीज के लिए किया गया है। इससे पहले वो तो वही वो भारतीय क्रिकेट टीम A की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके है। आपकों बताते चले कि इससे पहले दीपक चाहर व राहुल चाहर ने भारतीय टीम में जगह बनाकर आगरा का नाम रोशन किया। आपको बताते चलें कि ध्रुव जुरैल इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे और इसमें बेहतर खेल प्रदर्शन के चलते ही उन्होंने चयन कर्तव्यों को प्रभावित किया और इसी के चलते टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच के लिए चयनित टीम में उन्होंने जगह बनाई।
ध्रुव की मां का कहना है कि उनका सपना आज पूरा हो गया अब वह अपने लाल को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलता हुआ देखेंगे। इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है और कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि उसे सफलता मिली है। ध्रुव के पिता का कहना है कि उसे अपने कोच से क्रिकेट की बारीकियां और प्रतिभा लिखा है का मौका मिला और उसे उसने उसे बखूभी भुनाया। आज उसने आगरा के साथ-साथ परिवार का नाम रोशन कर दिया है।