Home » राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अमित शर्मा को मिली जमानत, विशेष समुदाय के धर्म स्थलों को सड़कों से हटाने का किया था एलान

राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अमित शर्मा को मिली जमानत, विशेष समुदाय के धर्म स्थलों को सड़कों से हटाने का किया था एलान

by admin
Amit Sharma of Rashtriya Hindu Parishad got bail, announced to remove religious places of particular community from the streets

Agra. शहर की सड़कों पर बने एक समुदाय विशेष के धर्म स्थलों को हटाने का ऐलान करने के बाद गिरफ्तार किए गए राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा को सोमवार सुबह जमानत मिल गयी। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 107/116 सीआरपीसी की भी कार्रवाई की गई है। उन्हें अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय के समक्ष पेश किया गया जहां से जमानत मिल गई लेकिन उन्हें पांच लाख रुपये से पाबंद किया।

हाल ही में राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वो शहर में जगह-जगह बने एक समुदाय विशेष के धर्म स्थल को हटाने को लेकर टिप्पणी की थी और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर खुद ही धर्म स्थलों को हटाने का ऐलान किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोहामंडी थाना पुलिस ने रविवार देर रात अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अमित शर्मा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सुबह उन्हें अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय के समक्ष पेश किया गया जहां से जमानत मिल गई।

अमित शर्मा को जमानत मिलने से राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं में अलग ही खुशी दिखाई दी। हिंदू वादियों ने परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष का माल्यार्पण पहनाकर जोरदार स्वागत किया, जिला मुख्यालय में ही राम नाम के जोर शोर से नारे लगाए।

Related Articles