Home » बारिश के पानी से बजा बैंक का सायरन, मचा हडकंप

बारिश के पानी से बजा बैंक का सायरन, मचा हडकंप

by admin

फतेहाबाद की केनरा बैंक शाखा में उस समय अजीब स्थि‌ति पैदा हो गयी जब बैंक बंद होने के बाद अचानक से उसका सायरन बजने लगा। सायरन की आवाज सुन अनहोनी की आशंका को देखते हुए थाना फतेहाबाद का फोर्स मौके की ओर दौड पडा। बाद में बैंक के शाखा प्रबंधक को बुलाकर जब बैंक खुलवायी तो मामला देख पुलिसकर्मियों की जान में जान आयी।

शनिवार को हुई बारिश के चलते बैंक की दीवाल में से पानी रिसने लगा जो अलार्म के सेंसर पर जाकर गिरने लगा जिसके चलते अलार्म बजने लगा। अलार्म बजने की सूचना पर पुलिस बैंक पहुंची तो शाखा बंद मिली जिस पर तत्काल बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन किया जो तत्काल आगरा से वापस लौटे।

उनके लौटने पर पुलिस ने बैंक कर्मियों के साथ बैंक में प्रवेश किया तथा बैंक में खोजबीन की। बाद में जब मालूम पडा कि बारिश के चलते बैंक की दीवाल में से पानी रिसने लगा जो अलार्म के सेंसर पर जाकर गिरने लगा जिसके चलते अलार्म बजने लगा था। उसके बाद पुलिस ने राहत ‌की सांस ली।

Related Articles

Leave a Comment