Home » आगरा में हाई कोर्ट की खंडपीठ स्थापना की मांग को मिला बल, जानिए कैसे

आगरा में हाई कोर्ट की खंडपीठ स्थापना की मांग को मिला बल, जानिए कैसे

by pawan sharma

आगरा। पिछले काफी वर्षो से आगरा में हाई कोर्ट बेंच की मांग चल रही है लेकिन अधिवक्ताओं की यह मांग अभी तक पूरी नही हो पाई है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही अधिवक्ताओं ने जनप्रतिनिधियों को घेरने की सुरुआत कर दी है। गुरुवार को यूपी उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना जनमंच के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रामप्रताप चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान जनमंच के अधिवक्ताओं सदस्यों ने विधायक रामप्रताप चौहान को खंडपीठ संबंधित ज्ञापन सौंपा और खंडपीठ के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराये और इस लड़ाई में वो भी अधिवक्ताओं के साथ खड़े हो। विधायक रामप्रताप चौहान ने सभी अधिवक्ताओं को इस लड़ाई में साथ देने का अस्वासन दिया। विधायक रामप्रताप चौहान से मिले अस्वासन से जनमंच के पदाधिकरियों के चेहरे पर खुसी दिखाई दी।

उच्च न्यायालय खंडपीठ स्थापना जनमंच के प्रवक्ता अधिवक्ता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि खंडपीठ स्थापना की मांग को लेकर विधायक रामप्रताप चौहान से मुलाकात की गई है। उनसे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से मुलाकात कराये जाने की मांग की गयी है जिससे इन चुनावों से पहले खंडपीठ के लिए ठोस कार्यवाही हो सके।

विधायक रामप्रताप चौहान का कहना था कि खंडपीठ की मांग वर्षो पुरानी है। अधिवक्ता होने के नाते वो भी इस आंदोलन से जुड़े रहे है। खंडपीठ की स्थापना होने से आगरा शहर कक जनता को पूरी तरह से लाभ मिलेगा। शहर में रोजगार भी बढ़ेगा। इसके लिए सूबे के मुखिया और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की जाएगी और खंडपीठ की मांग रखी जायेगी।

Related Articles

Leave a Comment